आयुष्मान कार्ड से फ्री में हुआ कूल्हों का निशुल्क प्रत्यारोपण
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड के जरिए डॉक्टरों द्वारा एक मरीज का निशुल्क इलाज कर दोनों कूल्हों का प्रत्यारोपण किया गया। कूल्हों की बीमारी से पीड़ित 48 वर्षीय दर्शन लाल ने आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज होने पर खुशी जताई। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। बेस चिकित्सालय के हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ. दयाकृष्ण टम्टा ने बताया कि टिहरी जिले के उडोली गांव से दर्शन लाल कूल्हे में दिक्कत होने की शिकायत लेकर बेस चिकित्सालय पहुंचे थे, जिनका चेकअप और जांचें की गई तो कूल्हें खराब पाए गए। कहा जिसके बाद उनके दोनों कूल्यों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। मरीज को आयुष्मान कार्ड के जरिए निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। ऑपरेशन के बाद मरीज एकदम स्वस्थ है। दर्शन लाल ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वह कभी ठीक हो पायेंगे, किंतु जब बेस चिकित्सालय पहुंचा तो कूल्हों का सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें नई जिंदगी मिली है। ऑपरेशन टीम में डॉ. दयाकृष्ण टम्टा के साथ ही एनेस्थिसिया से डॉ. सुरेन्द्र सिंह, एसआर डॉ. अनिल, जेआर डॉ. प्रदीप एवं नर्सिंग स्टाफ से राकेश मौजूद रहे।