भाकियू तोमर करेगा 14 जून से धरना शुरू

रुड़की। शुगर मिल पर किसानों का बकाया भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर 14 जून से रुड़की तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेगा। सरकार पर किसानों की समस्याओं को न सुनने का आरोप लगाया है। गुरुवार को ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में संगठन के चौधरी अजब सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। इकबालपुर शुगर मिल पर पिछले सालों का बकाया भुगतान है। सरकार किसानों का भुगतान कराने में असफल रही है। ऊर्जा निगम भी किसानों का शोषण कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। तहसील में बच्चों के मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्या आ रही है। जिलाध्यक्ष विकेश बालियान ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरना का निर्णय लिया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर अमित चौधरी, तालिब हसन, दिलशाद, दानिश, कादिर राणा, प्रवेंद्र चौधरी,पहल सिंह, राव तस्लीम, राव मुर्तजा, कुर्बान अली, फुरकान अली, सलमान, अशरफ, यूनुस आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *