STATE NEWS UTTARAKHAND लंबित मांगों को लेकर पूर्व सैनिक मुखर September 12, 2023 admin 0 Comments बागेश्वर। आसाम रायफल के पूर्व सैनिकों की यहां आयोजित बैठक में लंबित मांगों को लेकर मंथन किया। तय किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।