गंगोत्री साइकिल यात्रा से लौटे कुलदीप को नवाजा
ऋषिकेश। ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने ऋषिकेश-गंगोत्री की 500 किमी साइकिल यात्रा कर लौटे कुलदीप असवाल को सम्मानित किया। सोमवार को भद्रकाली में ब्लू राइडर साइकिल क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया। इमें क्लब संरक्षक कुलदीप असवाल का स्वागत किया गया। ब्लू राइडर सदस्य राकेश सिंह और शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि संरक्षक कुलदीप असवाल अपनी 6 दिनी साइकिल यात्रा तयकर ऋषिकेश पहुंचे हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व फिट इंडिया के संदेश को लेकर ऋषिकेश से गंगोत्री और गंगोत्री से ऋषिकेश लगभग 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय की है। इस यात्रा में युवा साइकलिस्ट जन्मजय तोमर ने भी लम्बी दूरी उनके साथ तय की है। कुलदीप असवाल ने कहा कि जब वह कोरोनाकाल के दौरान शुगर से ग्रसित थे, तब उन्होंने साइकिल चलाने का निर्णय लिया था। अब वह पूरी तरह फिट हैं। इस दौरान जन्मजय तोमर को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती, समाजसेवी योगेश राणा, ब्लू राइडर सदस्य पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, बलबीर जैसल, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, लोकेश मखीजा, मनोज रावत, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैंतुरा, राजेश नौटियाल, मनोज डोबरियाल, विकास बखेतिया, महेश सोती, योगेश पाल, सुनील सिंह, जय चौहान, दीपू रतूड़ी, दीपक बडोनी, संजय आदि उपस्थित रहे।