लालकुआं से अनवरगंज के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
हल्द्वानी
दिवाली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे लालकुआं से कानपुर के अलवरगंज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन का संचालन 7 नवंबर से लेकर 29 दिसंबर तक किया जाएगा। सप्ताह में चार दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को काफी हद तक सुविधा रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं जंक्शन से कानपुर अनवरगंज तक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। लालकुआं से बनकर चलने वाली 05306 लालकुआं-कानपुर अनवरगंज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 8 बजे से चलेगी। इसके बाद किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर के रास्ते बरेली पहुंचेगी। यहां से रात रात 12:06 मिनट पर रवाना होकर सोरों शूकर, कासगंज, फर्रूखाबाद वाया कन्नौज होते हुए सुबह 7:10 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। वहीं आठ नवंबर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को 05305 कानपुर अलवरगंज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन अलवरगंज स्टेशन से सुबह 8:55 बजे रवाना होगी। कन्नौज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद होते हुए दोपहर 13:55 बजे कासगंज स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर सोरों शूकर, बदायूं, बरेली के रास्ते इज्जतनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी के रास्ते शाम 18.00 बजे लालकुआं पहुंचेगी। बताया कि इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी के 2, स्लीपर के 6, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 8 और एसएलआरडी के 02 कोच लगाए जाएंगे।