छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति
रुड़की
केवल कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना दिवस पर वार्षिक कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से अतिथियों का दिल जीता। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। विद्यालय परिसर में मां सरस्वती मूर्ति के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि विद्यालय गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने में अहम भूमिका निभा रहा है। इससे पहले छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दर्शकों ने उनकी प्रस्तुति को काफी सराहा।