परीक्षा देने जा रहे छात्र पर गुलदार ने किया हमला
रुद्रप्रयाग
महर गांव का 14 वर्षीय कार्तिक मंगलवार को परीक्षा देने स्कूल जा रहा था। उसी वक्त गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और आसपास के लोगों ने शोर-शराबा करके गुलदार को भगाया। इसके बाद स्कूली छात्र की जान बच पाई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार महर गांव निवासी 14 वर्षीय कार्तिक सिंह पुत्र किशन सिंह बुटोला पर रास्ते में अचानक घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमला करने के बाद कार्तिक चिल्लाने लगा।