पांच न्याय गारंटी के साथ जनता के बीच जायेगी कांग्रेस : असवाल
श्रीनगर गढ़वाल
कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के अध्यक्ष उत्तम असवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पांच न्याय 25 गारंटियों के साथ जनता के बीच जायेगी। कहा कि गारंटी में युवा, महिला, किसान, श्रमिक समेत दलित, ओबीसी और एससी-एसटी समुदाय के लोगों के मुद्दों का जिक्र किया गया है। रविवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए असवाल ने कहा कि कांग्रेस इस बार युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय में 25 गारंटियों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं, किसानों और नारी शक्ति का बड़ा अपमान हुआ है। साथ ही पेपर लीक होने और रोजगार के नाम पर युवाओं से छल किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार बनाते ही 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, किसानों के लिए एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्जा देने की गारंटी, कृषि ऋण माफी आयोग बनाने, नारी सम्मान में सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने, श्रमिकों को शहरी रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा गारंटी, वन अधिकारों की संरक्षण की गारंटी दी गई है।