शांतिभंग में युवक का चालान
हरिद्वार
बहादराबाद पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक का शांतिभंग में चालान किया है। आरोप है कि पुलिस के समझाने के बाद भी युवक नहीं माना, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का चालान काटा। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि मूलदासपुर में एक युवक गाली-गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो रहा है। सूचना मिलते ही शान्तरशाह चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने लगी। जिस पर युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने राहुल पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मूलदासपुर बहादराबाद बताया है।