जूमकार का विदेशों में विस्तार
नयी दिल्ली।
कार शेयरिंग मार्केटप्लेस जूमकार ने आज अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपना परिचालन शुरू करने की घोषणा की।
भारत में सेल्फ-ड्राइव कार रेंटल बाजार में अग्रणी जूमकार ने दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व में विस्तार किया है और अपने बिजनेस को बढ़ाने में मदद करने के लिए फिलीपींस और मिस्र में कंट्री प्रमुख को नियुक्त किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उपाध्यक्ष और कंट्री प्रमुख के रूप में हैनी ओलामा मिस्र में जूमकार के परिचालन का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, रिटेल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और ग्रुप बायिंग इंडस्ट्रीज में काम किया है।
जीन एंजेलो फेरर फिलीपींस में कंपनियों के विस्तार के लिए जूमकार के उपाध्यक्ष और कंट्री प्रमुख के रूप में शामिल हुए। जीन ने पहले रूसी क्राउडसोर्स डिलीवरी प्लेटफॉर्म दोस्तविस्टा का 2018 में फिलीपींस में प्रवेश के दौरान नेतृत्व किया।
जीन और हैनी को अपने क्षेत्रों में एक दशक से अधिक का अनुभव है। स्टार्ट-अप प्रबंधन में उनकी विशेषज्ञता जूमकार को फिलीपींस और मिस्र के बाजारों में पहली बार कार-शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।