लगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 59,126 अंक के स्तर पर बंद, निफ्टी भी नीचे
नई दिल्ली ।
भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल बरकरार है। वैश्विक कारणों की वजह से बीते कुछ दिनों से सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही सुस्ती देखने को मिल रही है। मंथली एक्सपायरी के दिन यानी महीने के आखिरी गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 286.91 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा और एचयूएल शामिल हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।