भाजपा किसान मोर्चा ने सीएम का आभार जताया
रुड़की।
भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में गन्ना मूल्य उत्तर प्रदेश से पांच रुपये बढ़ाकर तय किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष चौधरी निपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है। हरिद्वार में किसान सबसे ज्यादा खेती गन्ने की करते हैं। सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर जिले के करीब डेढ़ लाख गन्ना किसानों को राहत दी है। कहा कि इस बार देहात में मिलों के तोल केंद्र पर गन्ना बेचने वाले किसानों को ढुलान शुल्क भी डेढ़ रुपये प्रति कुंतल कम देना पड़ेगा। बैठक में कुलदीप सिंह, राजकुमार, नरेश कुमार, देशराज, लोकेश कुमार, राजेश, पवन कुमार, दीपक, काक्का, प्रवेश, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।