कर्णप्रयाग के रतूड़ा में संस्कृत केंद्र का शिलान्यास
चमोली।
विकासखंड के रतूड़ा केंद्र में जल्द संस्कृत एवं संस्कृति केंद्र का शिलान्यास सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में हो गया है। इस दौरान कहा गया कि केंद्र बनने से संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार प्रसार में मदद मिलेगी। रतूड़ा को सरकार ने संस्कृत ग्राम घोषित किया है। जिसके बाद यहां संस्कृति एवं संस्कृत केंद्र भी बनकर जल्द तैयार होगा। जिसका शिलान्यास करते हुए उत्तराखंड सरकार में सचिव विनोद कूमार रतूड़ी ने बताया कि देवभूमि में संस्कृत भाषा का महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के प्रयास से प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में संस्कृति और संस्कृत शिक्षा का वैभव लौटेगा। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना के साथ केंद्र का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति डा. डीपी त्रिपाठी, गिरीश कुमार अवस्थी, संस्कृत शिक्षा के निदेशक डा. शिव प्रसाद खाली, शंभू प्रसाद रतूड़ी, तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।