प्रशासन ने हटवाए होर्डिगं
जौनपुर
विधानसभा के चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने के साथ ही शाहगंज के उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार , क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार , प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी के नेतृत्व में स्थानीय नगर सहित क्षेत्र में अभियान चलाकर विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर और बैनर उतारे गए।राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर , होर्डिगं और बैनर के उतारने के इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ – साथ तहसील और विभिन्न में विभागों के कर्मचारी भी लगाए गए हैं। वुधवार को अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया गया।अभियान आगे भी जारी रहेगा।