सीबीआई जांच और आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर पीडि़त परिवार अनशन पर बैठा
कानपुर
रेल बाजार में एसएससी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले सीबीआई जांच और आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर पीडि़त परिवार अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठा।
रेल बाजार निवासी एमएससी छात्रा की बीती 29 दिसंबर को एकतरफा प्यार में पागल उसके सहपाठी कैंट निवासी सोमनाथ गौतम ने अपने दो साथी सत्यम मौर्य और फतेहपुर निवासी रावेंद्र के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद छात्रा के स्वजनों ने आरोपितों पर सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस मामले में तीनों आरोपित जेल में है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि आरोपितों ने दो के पिता पुलिस विभाग में है जिस कारण पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पीडि़त परिवार के सदस्य मंगलवार रात आठ बजे के बाद अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे। पीडि़त परिवार की मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो,पीडि़त परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। साथ ही मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और आरोपितों को फांसी की सजा हो। बुधवार को पीडि़त परिवार ने बताया कि,जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा वह अनशन पर रहेंगे। चाहे उनकी जान भी क्यों ना चली जाए।