जनता के सुझावों पर ही बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र: डा. धन सिंह
चमोली। काबीना मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. धन सिंह ने कहा जनता से मिले सुझावों के आधार पर ही पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र बनेगा। गुरुवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में किए गए जन उपयोगी कार्यों के क्रियान्वयन की जन स्वीकृति और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए सभी 70 विधान सभाओं में एलईडी वैनों का संचालन किया गया था। जिसमें जनता से घोषणा पत्र पर सुझाव मांगे गये थे। डा. धन सिंह ने कहा चमोली जिले से जनता से मिले सुझाव पेटियां जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के माध्यम से मिलीं हैं । 70 विधानसभा सीटों पर जनता से मांगे गये सुझावों के आधार पर ही पार्टी का घोषणा पत्र तैयार होगा। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में श्रीदेव सुमन विवि के कैंपस पर जनता के बीच शंकाओं और जिज्ञासाओं के पत्रकारों के सवाल के जबाब में उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा गोपेश्वर महाविध्यालय श्री देव सुमन विवि का कैम्पस होगा। इसकी प्रक्रिया गतिमान है। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ,सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह हरक सिंह ,विनोद कनवासी विक्रम सिंह वर्त्वाल, योगेंद्र सेमवाल , प्रियंका बिष्ट , भागीरथी कुंजवाल ,संजय कुमार एवं नवल भट्ट मौजूद रहे।