ब्रम्हाकुमारी सेवा संस्थान ने किया कृषक गोष्ठी का आयोजन
रुद्रपुर। शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन सभागार में ब्रह्माकुमारी सेवा संस्थान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आत्मनिर्भर किसान अभियान को आगे बढ़ाते हुए योगिक खेती पर आधारित कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता रजनी ने आत्मनिर्भर कृषि पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए शाश्वत यौगिक खेती को अपनाने की अपील की। भारतीय कृषि परंपरा में देशी गाय के गोबर, गोमूत्र एवं उससे प्राप्त विभिन्न उत्पादों की महत्ता को बताते हुए इसे अपनाने की अपील की। किसानों से नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने और दैनिक आध्यात्मिक शांति के लिए ब्रह्माकुमारी सेवा संस्थान द्वारा संचालित योगाभ्यास वर्ग में प्रतिभाग करने की अपील की। कार्यक्रम को प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, संजीव भाई एवं बहन निशा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कौशलेंद्र, सविता, उषा, जया, ईश्वर सिंह कोरंगा, भगत सिंह मेहता, उमा शंकर उपाध्याय, तारा सिंह कोरंगा, हरगोविंद पंत, दरबान सिंह, नीरज बिष्ट समेत किसान मौजूद रहे।