पुलिस ने दी ग्राम प्रहरियों को जानकारी

पौड़ी। मानसून सीजन के मद्देनजर पर्याप्त एतियात बरतने और आवश्यक कदम उठाने को लेकर थाना धुमाकोट में ग्राम प्रहरियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 15 गांव से ग्राम प्रहरियों ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बैठक में ग्राम प्रहरियों के साथ चर्चा करते हुए बताया कि मानसून में कई तरह की पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रहरियों को चाहिए कि वह जहां आवश्यकता हो वहां पुलिस का सहयोग ले और किसी भी तहर की आपदा के दौरान पुलिस को समय से सूचित करे ताकि बचाव को लेकर त्वरित गति से कदम उठाएं जा सके। बताया कि मसलन किसी गांव के समीप सड़क दुर्घटना की सूचना मिले तो उसी समय घटना के बारे में पुलिस को भी बताया जाए और राहत एवं बचाव का काम पुलिस के साथ किया जाए। गांव के नजदीक सड़क टूटने, मार्ग में मलबा आने व अन्य प्रकार की सूचना हो तो पुलिस को बताया जाए। इसके लिए ग्राम प्रहरियों का एक व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमें सूचना के साथ ही फोटो व स्थान का नाम आदि भेजा जा सकता है। वर्तमान में थाना धुमाकोट अंतर्गत हल्दुखाल व मुजरा बैंड के नजदीक सड़क का पुस्ता बारिश से टूटा है। इस सम्बंध में एसडीएम धुमाकोट के माध्यम से लोनिवि सूचना दी गई है। बैठक में रिंगलटी, देवलधर, टांडयू, गौला तल्ला, गौला मल्ला बसौली, तलाई, स्वालखैत, भौन, कफलटण्डा, पिपली आदि गांवों के ग्राम प्रहरियों सहित पुलिस अफसरों और जवानों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *