दुग्ध उत्पादक संघ हेतु 7 करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की मांग की
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर टिहरी गढ़वाल दुग्ध उत्पादक संघ के लिए सात करोड़ रूपये की आर्थिक पुनर्जीवित पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि पैकेज न मिला तो कर्मचारियों को वेतन के बिना भुखमरी के हालात से गुजरना पड़ेगा, संस्थान को चलाना भी असंभव हो जायेगा। मंत्री बहुगुणा से मुलाकात कर सौंपे पत्र में विधायक उपाध्याय ने अवगत कराया है कि टिहरी गढ़वाल दुग्ध संघ 2020-21 तक 8 करोड़ 63 लाख की हानि में चल रहा है। यहां पर कार्यरत कार्मिंकों का 49 माह को लगभग डेढ़ करोड़ वेतन नहीं दिया गया है। 50 लाख इपीएफ का बकाया है। विभिन्न संस्थानों का डेढ़ करोड़, विभिन्न पार्टियों का एक करोड़ और रिवाल्डिंग फंड का डेढ़ करोड़ रूपये बकाया है। यदि संस्था को तत्काल 7 करोड़ का आर्थिक पैकेज न दिया गया तो संस्थान को चलाना जहां असंभव होगा, वहीं कर्मचारियों को बिना वेतन के भुखमरी की कगार से गुजरना होगा।