जल्द मिलेगा निजी स्कूलों को आरटीई का बकाया धन
पिथौरागढ़। जनपद के निजी स्कूलों को आरटीई का बकाया धन दो दिन के भीतर आवंटित होगा। निजी स्कूल एसोसिएशन के सचिव नवीन चंद्र कोठारी ने सीईओ अशोक जुकरिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने शिक्षण सत्र 2019- 22 के आरटीई का भुगतान न होने की बात सामने रखी। सीईओ ने मुख्य लेखा अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण धन आवंटित न होने की बात की। बाद में सचिव कोठारी ने डीएम के समक्ष मामले को रखा। उन्होंने डीएम ने धन आवंटित करने के लिए वित्तीय परामर्शदाता मोहम्मद उमर को नियुक्त किया। जिसके बाद धन आवंटिन होना शुरू हो गया है। कहा शीघ्र ही जनपद के सभी विद्यालयों को आरटीई का बकाया धन आवंटित कर दिया जाएगा।