कांगड़ा और कर्ण गांव जुड़ेंगे सड़क से
नई टिहरी
भिलंगना ब्लॉक के कांगड़ा और कर्ण गांव के ग्रामीणों को जल्द सड़क की सुविधा मिल पायेगी। ग्रामीण वर्षों से गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे थे। घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कांगड़ा और कर्ण गांव को जोड़ने के लिये पांच किमी.सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क मार्ग कर्ण गांव से राजराजेश्वरी मंदिर होते हुये कांगड़ा गांव को जोड़ेगा, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सड़क बनने के बाद राजराजेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी। विधायक ने लोनिवि से सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखने तथा कार्य समय पर पूरा करने को कहा। करीब एक करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाली कांगड़-कर्ण गांव की सड़क से लोगों को भविष्य में सुविधा मिलेगी। मौके पर समय पर कार्य ग्रामीण बीते कई वर्षों से सड़क की मांग करते आ रहे हैं। मौके पर आनंद बिष्ट, गिरीश नौटियाल, विक्रम असवाल,धनपाल नेगी,गोविंद सिंह राणा,गजेंद्र असवाल, चंद्रमोहन,अरुण नेगी आदि मौजूद थे।