उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 160 नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 321 हुए ठीक

देहरादून

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 160 नए मरीज मिले हैं। जबकि 321 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 978 पहुंच गई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 8.50% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,427 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 96,501 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.14% है। वहीं, इस साल अब तक 311 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 58 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 14, हरिद्वार में 11, चमोली में 5, अल्मोड़ा में 2 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 3 और उधम सिंह नगर में 7 मरीज मिले हैं। बागेश्वर, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी मरीज नहीं मिला है।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 25,442 लोगों का कोविड वैक्सीनेशनहुआ है। अभी तक कुल 86,45,672 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,50,582 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,83,445 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *