आशा कार्यकत्रियों के सीएम आवास कूच करने पर मुकदमा दर्ज

देहरादून

मुख्यमंत्री आवास कूच करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बिना अनुमति कूच करने और हाथीबड़कला बैरियर पर सड़क जाम करने को लेकर किया गया है। जिसमें 700-800 अज्ञात महिलाओं को आरोपी बनाया गया है। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि हाथीबड़कला चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा की ओर से केस दर्ज हुआ है। मंगलवार को आगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन एवं राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मांग उठाई कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्य विभाग में काम न लिया जाए, किराये पर चलने वाले भवन का समय से किराये मिले, मानदेय प्रत्येक महीने समय जारी हो। इसमें 700 से 800 महिलाएं शामिल थीं। कूच को पुलिस ने न्यू कैंट रोड पर चौकी के आगे बैरियर लगाकर रोक लिया। इस दौरान महिलाएं सड़क पर बैठकर धरना देने लगीं। जिन्हें बाद में उठाया गया। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की। घटनाक्रम के अगले दिन बुधवार को पुलिस ने कूच करने वाली महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *