रक्तदान शिविर का आयोजन किया
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एण्ड सांईन्सेस संस्थान में बेस अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ संस्थान के प्रबन्धक निदेशक बीएस नेगी ने किया। बेस चिकित्सालय की डा. सुप्रिया घिल्डियाल ने रक्तदान को महादान बताते हुए इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को भविष्य में जीवन रक्षक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में संस्थान के 66 छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। संस्थान के निदेशक शिक्षण सुनील कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जो भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (प्रशासन) कर्नल बीएस गुसांई, सुरेन्द्र जगवाण, प्रवीन त्रिपाठी, मोहित उपाध्याय, सपना रौथाण, विजय पन्त, नवीन किशोर और दिलबर रावत सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।