राज्यान्दोलनकारी चयन की मांग को लेकर किया पैदल मार्च
पिथौरागढ़। भड़कटिया वड्डा क्षेत्र के वंचित राज्य आंदोलन कारियों ने राज्यान्दोलनकारी चयन की मांग को लेकर विकास खण्ड मुख्यालय मुनाकोट से पैदल मार्च की शुरुवात की। पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व् राज्य आंदोलन कारी महेश जोशी के नेत्रत्व में राज्य निर्माण को लेकर हुए आंदोलन में सहभागिता करते हुए पहाङी राज्य की कल्पना को साकार करने वाले वड्डा भड़कटिया सहित ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने बिण विकास खण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च कर राज्यन्दोलन कारी चिन्हीकरण की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की पैदल मार्च की अगुवाई कर रहे पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख महेश जोशी ने कहा की सरकार राज्य के निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले युवाओं सहित महिलाओं के राज्यान्दोलनकारी सम्मान से वंचित कर रही है राज्य निर्माण के तेईस वर्ष पुरे होने को है लेकिन अभी तक राज्य के लिए बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण तक नही किया गया है जो राज्य आंदोलन के लिए बलिदान देने वाले सहीदो सहित प्रतिभाग करने वाले युवाओं क साथ अन्याय है जोशी ने कहा की एक माह तक वंचित राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूरी नही हुई तो जनपद के समस्त आंदोलनकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर से देहरादून पैदल कुच करने को बाध्य होंगे किसी भी अनहोनी की दशा में पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पैदल मार्च के दौरान ये रहे मौजूद श्याम सिंह,रघुवीर सिंह ओम् प्रकाश,हरीश लाल,कृष्ण सिंह,त्रिभुवन जोशी, राजीव जोशी, योगेश जोशी आदि रहे।