धूमधाम से मनाया स्कूल का वार्षिकोत्सव

ऋषिकेश। देवभूमि मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 के जरिए सरकार आधुनिक शिक्षा को बेहतर कर रही है। मंगलवार को मनसा देवी गुमानीवाला स्थित देवभूमि मॉर्डन पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के जरिए विद्यालय के बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलती है। कहा कि राज्य के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जिसने स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा दोनों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 को लागू किया है। उन्होंने विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मौके पर विद्यालय संस्थापक गोपाल सिंह बिष्ट, कपिल गुप्ता, देव सिंह राणा, पूरण सिंह राणा, राजीव थपलियाल, पार्षद विजेंद्र मोंगा, वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, प्रबंधक दीपक बिष्ट, प्रधानाध्यपिका सीता राणा, मेजर गोविंद सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *