कर वसूली को चलाया अभियान
पिथौरागढ़। नगर पालिका ने कर वसूली व नए करों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में 26 हजार 317 रुपये की कर वसूली की गई। कर अधीक्षक निशात अंसारी ने कहा कि आज जाखनी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय, आशीष पुनेठा, अनिता शाही,मुकेश पांडेय,नरेंद्र रावल तथा होशियार थापा शामिल रहे।