फाइनल में पहुंची बिर्थी की टीम
पिथौरागढ़। राजा क्लब मुवानी की ओर से आयोजित स्व. पदम बहादुर चंद रजवार मेमोरियल क्रिकेट कप में बिर्थी की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को राजा क्लब मुवानी व कोट्यूड़ा बिर्थी के मध्य सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत भंडारी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिसमें बिर्थी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिर्थी ने पन्द्रह ओवर में 4 विकेट के नुकसान में 218 रन बनाए। जबाव में राजा क्लब मुवानी 9 ओवर में 106 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। आंखों देखा हाल हंस पाल, अमरजीत राम, हिमांशु कुमार ने सुनाया, स्कोरर की भूमिका में बब्बन और अंपायर सुमित पाल व बबलू कार्की रहे। इस दौरान कमल दीप सिंह बिष्ट, जितेश खनका, रमेश बम, राम सिंह राठौर, जीवन बोरा, संजय लाल वर्मा, सुमित पाल, पप्पू पानू, गोकुल प्रसाद, त्रिलोक बोरा मौजूद रहे।