निजी फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी पर गबन का आरोप, केस दर्ज
हरिद्वार
निजी फाइनेंस कंपनी अधिकारी की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी पर गबन के आरोप में केस दर्ज किया है। चंद्राचार्य चौक की एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारी के एरिया मैनेजर प्रेमानंद दास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी हल्के, भारी वाहनों, मशीनों के लिए ऋण देती है। कंपनी में कनखल के नूरपुर पंजनहेड़ी निवासी मुनीश कुमार पिछले डेढ़ साल से बिजनेस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। उसका कार्य ऋण लेने वाले उपभोक्ताओं से किश्त वसूलना है। आरोप है कि मुनीश कुमार ने अक्तूबर में नौ ग्राहकों से कुल 2,33,910 रुपये की किश्त लेकर रकम अपने पास रख ली। इसके अलावा निजी ग्राहक सोनू वर्मा से किश्त के 21937 तथा 7000 रुपये लेकर कंपनी के खाते में जमा नहीं किए।