जूतों की दुकान में युवती से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून

सरकारी यूनिवर्सिटी की छात्रा के पलटन बाजार स्थित जूतों की दुकान में छेड़छाड़ की गई। आरोपी ने सैंडल पैर में पहनाते वक्त यह हरकत की। मामले को लेकर मौके पर बवाल हुआ। लोगों ने शहर कोतवाली में मामले को लेकर शनिवार रात विरोध जताया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह बीते सात सितंबर को अपने हॉस्टल से पलटन बाजार आई थीं। बाजार में रिआंश फुटवियर नाम की दुकान पर खरीदारी के लिए गई। दुकान में पहुंचते ही नया माल आने की बात कहते हुए उन्हें सड़क के सामने से ऊपर के तल पर भेजा गया। वहां जाकर एक युवक ने मरून रंग की सैंडल दिखाई। आरोपी ने छात्रा को सैंडल पहनाने की कोशिश की। सैंडल पहनाते समय उसने ने जानबूझकर अश्लील हरकत की। उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर ही हाथ डाला। छात्रा ने आरोपी को धक्का देकर खुद को बचाया। छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। कोतवाली ले जाकर पुलिस के हवाले किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान उमेर मूल निवासी बुडगरा, थाना किरतपुर, जिला बिजनौर हाल निवासी गांधी रोड के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *