डोडा तस्करी के आरोप में एक चढ़ा हत्थे
हरिद्वार
कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े एक तस्कर के कब्जे से 780 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ मनोज नौटियाल ने जानकारी दी कि श्रीयंत्र पुल के पास बैरागी कैंप की तरफ से आ रहे एक स्कूटर सवार को रोकना चाहा लेकिन उसने रोकने की बजाय स्कूटर दौड़ा दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूरी पर स्कूटर सवार को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर डोडा पोस्त बरामद हुआ। थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने अपना नाम सुंदर बिष्ट निवासी गांव छाना तहसील थाना धारचूला पिथौरागढ़ बताया। बताया कि आरोपी लंबे समय से डोडा की तस्करी का कार्य कर रहा है। वह यहां डिलीवरी देने के लिए आया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया ।