बवाल में भाजपा नेता समेत छह दोषमुक्त
काशीपुर। छह साल पहले ईदुलजुहा पर हुए बवाल में भाजपा नेता समेत छह आरोपियों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया है। 13 सितंबर 2016 को ईद के दिन मो. नई बस्ती निवासी मुसलीन अपने मिलने वालों से ईद मिलकर मो. जोशियान से मोहल्ला चौहानान आ रहा था। आरोप है कि तभी मोहल्ले के शीतल जोशी अपने छह साथियों के साथ उससे मारपीट करने लगा। चीख-पुकार सुनकर मो. साजिद, मौ. शाहरुख निवासी पट्टी चौहान बेहोशी की हालत में मुर्सलीन को उठाकर ले गए। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता शीतल जोशी, भीम जोशी, सर्वेश, नरेंद्र, अनिल जोशी, पिंटू के खिलाफ दो केस दर्ज किए थे। दोनों मामलों में अभियोजन तो आरोपियों की ओर से सत्यपाल जोशी, अनिल जोशी ने पैरवी की। न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा ने पत्रावलियों का अवलोकन करने के बाद सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त कर दिया।