लूट के आरोपी को मोबाइल चोरी में भेजा जेल,मामला बढऩे पर दर्ज किया लूट का मुकदमा

कानपुर

नरवल थाना पुलिस के अपराधियों से सांठ-गांठ के चलते पीडि़त न्याय के लिए को दर-दर की ठोकरें खा रहा है। शिकायत पत्र देने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है। नरवल थाना के अखरी गांव निवासी मोहित साहू अपनी पत्नी को लेकर 18 मार्च को अपनी ससुराल सिकठिया जा रहा था। थरेपाह गांव के पास बाइक सवार लुटेरे ने बाइक पर टक्कर मारते हुए महिला का बैग छीन कर भाग गए।
पीडि़त ने बताया कि,बैग में एक मोबाइल फोन, हाथ घड़ी व दस हजार रुपए थे। मोहित ने घटना वाले दिन 18 मार्च को नरवल थाना गया। तब वहां से नरवल पुलिस ने यह कहकर वापस कर दिया कि शाम को आना। पीडि़त शाम को फिर नरवल थाना गया तो थाने में ही जुआ खेलने के आरोप में पुलिस चार लोगों को पकड़ कर लाई थी।
पीडि़त ने पकड़े गए चार युवकों में बाइक सवार लुटेरे की पहचान कर लिया। पुलिस की हद तो तब हो गई जब पीडि़त की पहचान के बाद भी नरवल पुलिस ने बड़ा खेल खेलते हुए लूट का मुकदमा न दर्ज करते हुए उसे मोबाइल चोरी के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस ने पहले आरोपी को बचाने के लिए तमंचा लगाकर जेल भेज दिया। उसके बाद लूट का मुकदमा दर्ज किया। लूट की घटना की जानकारी मीडिया में आ गई, जिससे आनन-फानन में पुलिस ने तीन दिन बाद जेल भेजे गए,आरोपी पर लूट का मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *