निबंध में रोहिणी व पोस्टर में अकांक्षा अव्वल

ऋषिकेश। श्रीदेवसुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में वाणिज्य विभाग की परिषदीय प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में रोहिणी प्रजापति ने प्रथम, तुषार कुमार ने द्वितीय व शालू और शौर्य वर्मा ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा रावत एवं तुषार कुमार ने प्रथम, रोहिणी प्रजापति ने द्वितीय, तन्मय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्क्षण प्रतियोगिता में समीक्षा और नवनीत पांडे ने प्रथम, राहुल सिंह और अनुज बिजलवान ने द्वितीय और अंजलि गोस्वामी व ललित सचदेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में प्रो. पुष्पांजलि आर्या, प्रो. अनीता तोमर और प्रो. पूनम पाठक रही। इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. वीपी श्रीवास्तव, प्रो. वीके गुप्ता, डॉ. नीतिका अग्रवाल, प्रो. एपी सिंह, प्रो. अरुणा सूत्रधार, प्रो. सुमित कुडियाल, प्रो. गौरव वार्ष्णेय, प्रो. अशोक कुमार मेंदोला, प्रो. संगीता मिश्रा, डॉ. जेपी कंसवाल, डॉ. चंद्रेश्वरी नेगी, डॉ. बीना रयाल, डॉ. गौरव रावत, डॉ. उर्वशी, डॉ. लता, डॉ. हिमानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *