शिवाजीनगर में रंभा नदी का पानी घरों में घुसा
ऋषिकेश। मूसलाधार बारिश से रंभा नदी में उफान आ गया। नदी का पानी शिवाजीनगर क्षेत्र में घुस गया। बीसबीघा में भी कई घर जलमग्न हो गए। बरसाती पानी के पहुंचते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ जवान राहत-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने 25 लोगों को राफ्ट से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सोमवार सुबह झमाझम बारिश में रंभा नदी का जलस्तर भी अत्याधिक बढ़ गया। शिवाजीनगर में नदी का पानी तटों पर बसे लोगों के घरों तक पहुंच गया। बरसाती पानी से बचने के लिए लोग घरों की छत पर चढ़ गए। बीसबीघा में भी चार घरों तक बरसाती नाले का पानी पहुंच गया। रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ जवान राफ्ट लेकर पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर जलभराव में फंसे लोगों को बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद प्रभावितों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि कई लोगों को सुरक्षित निकालने के बाद उनका जरूरत का सामान भी निकाला गया। प्रशासन के माध्यम से उन्हें अस्थायी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। टीम में शामिल जवान प्रभावित इलाके में नजर बनाए हैं।