गदेरे में महिला समेत दो बच्चे लापता
ऋषिकेश। बैराज-स्वर्गाश्रम मोटर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला और उसके दो बच्चे गदेरे में बह गए। इस दौरान कार सवार पति बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गदेरे में महिला और बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश को गदेरे और गंगा में तलाशी अभियान चला रही है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक स्वर्गाश्रम निवासी गोपाल पुत्र भगवान प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह पत्नी और दो बच्चों के साथ आईडीपीएल ससुराल से घर लौट रहे थे। सोमवार तड़के करीब तीन बजे बैराज-स्वर्गाश्रम मार्ग पर बरसाती नाले के उफान में उनकी कार रुकी। उन्होंने पत्नी रीना शर्मा (38), बेटी तेजस्वी (14) और बेटा देवराज (10) को कार से उतार दिया। इसी बीच कार मार्ग पर बरसाती नाले में थोड़ा दूर बही, तो वह कार को देखने के लिए गए। दावा है कि वापस लौटने पर उन्हें पत्नी और बच्चे मौके पर नहीं मिले। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि महिला और बच्चों की गदेरे में तलाश की गई, मगर उनका कुछ पता नहीं चला। यह गदेरा गंगा में जाकर मिलता है। लिहाजा, गंगा में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गोपाल से भी पुलिस घटनाक्रम को लेकर पूछताछ में जुटी है।