आरपीएफ और जीआरपी की आठ टीमें कर रही गश्त

 

हरिद्वार। अग्निपथ योजना को लेकर आरपीएफ और जीआरपी भी चौकसी बरत रही है। मोतीचूर रेलवे स्टेशन से लेकर पथरी रेलव स्टेशन तक जीआरपी और आरपीएफ की आठ टीमें रेलवे के गैंगमेन के साथ गश्त में जुट गई है। उनका फोकस रेलवे लाइन की सुरक्षा पर है। एसपी जीआरपी ददनपाल सिंह ने बताया कि जीआरपी ने आरपीएफ के साथ संयुक्त टीम बनाई है। रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के मददेनजर रेलवे स्टेशनों निगरानी बढ़ा दी गई है। मोतीचूर रेलवे स्टेशन से लेकर हरिद्वार स्टेशन, ज्वालापुर, एक्कड़, पथरी रेलवे स्टेशन के बीच संयुक्त टीम गश्त कर रही है। आने जाने वाले यात्रियों की भी चेकिंग की जा रही है। पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *