बांध प्रभावितों को लेकर 3 फरवरी को बैठक
नई टिहरी। टिहरी बांध विस्थापितों और प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण से सम्बंधित बैठक सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में आगामी 3 फरवरी को आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि बांध प्रभावितों व विस्थापितों की समस्याओं को लेकर उन्होंने काबीना मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता की थी। जिस क्रम में बैठक तय की गई है। विधायक ने कहा कि अत्यंत चिन्ता का विषय है कि बांध में जल भराव के 18 वर्षों के उपरान्त भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। नई टिहरी की समस्याओं के जंजाल का कारण नगर पालिका का 2005 में शहर को जनता को विश्वास में लिए बिना टीएचडीसी से टेकओवर करना रहा है। बिजली-पानी और सीवरेज सिस्टम की समस्यायें इस अदूरदर्शिता पूर्ण निर्णय के कारण उत्पन्न हुई हैं। कहा कि पुनर्वास निदेशालय को एक मुश्त समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर होने की आवश्यकता है।