40अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस
रुड़की। गंगा अनुरक्षण यूनिट ने सीवर लाइन के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने स्टेट बैंक कॉलोनी में चालीस अवैध कनैक्शन धारकों को नोटिस जारी किए। लोगो ने मौके पर ही सीवर कनेक्शन कराने का आवेदन दिया। टीम जगह जगह सीवर कनेक्शन की जांच कर रही है। प्रहले चरण मे नोटिस जारी किए गए हैं। एक सप्ताह मे फीस जमा ना करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सीवर इंचार्ज चौधरी चरण सिंह ने कहा अवैध कनेक्शनधारको पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने बताया जिन लोगों के सीवर कनेक्शन नगर निगम कार्यलय या खंजरपुर रोड कार्यालय में रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं वह कनेक्शन शुल्क तत्काल जमा कराएं।