STATE NEWS UTTARAKHAND फरार वारंटी घर से गिरफ्तार January 30, 2023January 31, 2023 admin 0 Comments रुड़की। पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि काफी लंबे समय से वारंट से फरार चल रहे चमनलाल और रमेश निवासी पीरमाजरा ककराला जनपद सहारनपुर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।