बहुद्देश्यीय शिविर में 87 शिकायतें दर्ज, आठ समस्याओं का मौके पर निस्तारण
विकासनगर
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल शेरपुर में मंगलवार को आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर ग्रामीणों ने विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाये जाने में आ रही समस्याओं को लेकर सवाल उठाये। शिविर में कुल 87 शिकायतें दर्ज की गईं। मौके पर आठ समस्याओं का ही निस्तारण हो पाया। शिविर के मुय अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पंद्रह दिन के भीतर शिकायतों के निस्तारण करने का आदेश दिया। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित जूनियर हाईस्कूल शेरपुर में मंगलवार को बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ मुय अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा और अखिल भारतीय बोक्सा जनजाति विकास समिति के अध्यक्ष दर्शनलाल ने दीप प्रवलित कर किया। इस मौके पर अध्यक्ष मूरतराम शर्मा को पुष्प गुछ देकर व शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया। मौके पर लोगों ने बिजली और पानी के बढ़े हुए बिलों की समस्या को उठाया। साथ ही राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, जाति, आय, स्थाई निवास प्रमाण पत्र मिलने में हो रही परेशानी भी बताई। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने जनजातियों के विकास की योजनाओं की समीक्षा की। आयोग के अध्यक्ष ने पात्र लोगों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। बताया कि शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष ने जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया अधिकारियों से पंद्रह दिन के भीतर निस्तारण करने निर्देश दिए। कहा कि पंद्रह दिन बाद समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें समस्याओं का निस्तारण न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, खंड विकास अधिकारी अमरसिंह, समाज कल्याण अधिकारी पूजा, युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान, सहायक खंड विकास अधिकारी कृपराम जोशी, ग्राम विकास अधिकारी चमनप्रकाश, ऊर्जानिगम, सिंचाई, पेयजल निगम आदि विभागों के अधिकारी व प्रधान मेहताब अली, प्रधान नजराना नाज, उपप्रधान संगीता, दर्शनलाल सिंह, प्रधानाचार्य भीमेंद्र सिंह, प्रवीन सिंह, त्रिलोक सिंह, शिक्षिका शिमला देवी, बेबी, विक्रमसिंह, नरेश, संदीप, सुमित्रा, ज्ञानेश्वर आदि शामिल रहे।