हर्षोल्लास से मनाया गया स्कूल, कॉलेजों में हिन्दी दिवस
विकासनगर
पछुवादून से जौनसार बावर तक स्कूल और कॉलेजों में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने राजभाषा हिन्दी के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। द्रोणा पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर में हिन्दी दिवस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम का शुभारभ प्रधानाचार्य आरएस बिष्ट ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को हिन्दी के महत्व से अवगत कराते हुए अपनी मात्र भाषा के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रेरित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच हिन्दी दिवस पर इमला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ईशा गुलेरिया प्रथम, ऐंजल द्वितीय और नेहा पंवार तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से समानित भी किया गया। इस मौके पर निशा, पलक, काव्यांजलि, सोनम, दीपांशु, मयंक, स्वाती, सृष्टि, मनीषा, कार्तिक राणा, नेहा पंवार, परी, आदित्य, सादिया, सार्थक आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में हिन्दी दिवस पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जौनसार बावर क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्व जागड़ा के वृतांत पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ दयाराम प्रथम, सुमन चौहान द्वितीय और रितिका चौहान तृतीय रहीं। प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उजवल भविष्य की कामना की। साथ ही हिन्दी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ. सतीश चंद, डॉ. परवेज आलम, शर्मिला, पवन रावत, अजय वर्मा, सचिन शर्मा, सुनील कुमार, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।