बोकांग बालिंग जल विद्युत परियोजना को रद करे सरकार
पिथौरागढ़। दारमा संघर्ष समिति ने सरकार से प्रस्तावित बोकांग बालिंग जल विद्युत परियोजना को रद करने की मांग की है। गुरुवार को समिति के अध्यक्ष पूरन ग्वाल ने कहा कि आपदा की मार झेल रहे क्षेत्र में बांध निर्माण का निर्णय सरासर गलत है। अगर बांध बना तो यहां भी जोशीमठ जैसी स्थिति से लोगों को जूझना होगा। अगर बांध बना तो भविष्य में यहां के भी पांच गांवों पूरी तरह से तबाह हो जाएंगे। यहां रहने वाले परिवारों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डेम को किसी भी सूरत में नहीं बनने दिया जाएगा।