वनराजि क्षेत्रों में विकास कार्यों को मंत्रालय की टीम ने देखा

पिथौरागढ़। वनराजि क्षेत्र के मदनपुरी और जमतड़ी क्षेत्र में जनजातीय मंत्रालय की टीम पहुंची। टीम ने वहां किए जा रहे विकास कार्यों को देखा व लोगों की समस्याएं जानी। गुरुवार को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देश पर विपिन चंद्र रतूड़ी के नेतृत्व में एक टीम मदनपुरी एवं जमतड़ क्षेत्र पहुंची। इस दौरान खेतार कन्याल के ग्राम प्रधान महेश कन्याल ने क्षेत्र में मोटर मार्ग, विधुत व्यवस्था, शौचालय की समस्या को उठाया। कहा कि सड़क नहीं होने से राजी जनजाति के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। टीम ने वनराजियों के आवास के साथ ही उनकी अन्य समस्याओं को लेकर बात की। टीम में शामिल रतूड़ी ने आश्वासन देते हुए कहा कमजोर जनजातीय समूह को लेकर सरकार तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर क्षेत्र के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करेगी। जिससे इस समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *