डीएम ने किया रसैपाटा-बुंगाछीना मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने रसैपाटा-बुंगाछीना मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। रोड़ कटिंग कार्य में लापरवाही करने और मलबा डंपिंग जोन में न डालने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने गुरुवार को लोगों की शिकायत के बाद सड़क का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी तिवारी को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के जो खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गये हैं उनका मुआवजा ग्रामीणों को दिया जाए। क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, टैंकों एवं स्रोतों को तत्काल ठीक करवाने के भी आदेश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोड कटिंग के दौरान निकल रहे मलबे को डंपिंग जोन में ही डंप किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी डंपिंग जोन के लिए भूमि देने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रोड कटिंग के मलबे से ग्राम मुसगल के 8 से 10 परिवारों के खेत मलबे में दबकर बर्बाद हो गए हैं। पेयजल स्रोतों के मलबे में दबने से ग्राम मोडी, गुबरोली, रिगाड़ा, साराढंगा एवं खोली के ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *