ग्रामीण संपर्क मार्गों पर यातायत बहाल करने की मांग को ज्ञापन सौंपा  

विकासनगर। आपदा प्रभावित क्षेत्र जौनसार बावर के ग्रामीण संपर्क मार्गों पर यातायात बहाल करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने प्रमुख अभियंता के देहरादून स्थित कार्यालय पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय तोमर ने बताया कि 25 सितंबर को हुई अतिवृष्टि से क्षेत्र में 30 से अधिक संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भारी मात्रा में मलबा, बोल्डर पड़े हुए हैं। लोनिवि ने अभी सिर्फ प्रमुख मार्गों पर ही यातायात बहाल किया है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ग्रामीण संपर्क मार्गों पर यातायत ठप पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण काश्तकारों की नगदी फसलें खेतों और घरों में ही बर्बाद हो रही हैं। गांवों में अब रोजमर्रा के सामान की कमी भी पड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीणों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे हर दिन ग्रामीणों की समस्या में इजाफा हो रहा है। मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन दिनों शादी समारोह हो रहे हैं, ऐसे में ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए कई किमी पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। उन्होंने प्रमुख अभियंता से सभी ग्रामीण संपर्क मार्गों पर जल्द यातायात सुविधा बहाल करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *