रक्तदान किया, जागरूकता रैली निकाली
ऋषिकेश। ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर लोगों ने रक्तदान किया और लोगों को जागरूक किया। शनिवार को एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जन जागरूकता रैली एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने किया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। 100वीं बार रक्तदान करने वाले पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्षा प्रो. गीता नेगी ने जन समुदाय को स्वैछिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान से हम जरुरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। मौके पर मनोज कंडवाल, विजय, रोहित,शिव, मनोज बिष्ट, वरुण, दीपेंद्र, रवनीत, सरला, सपना, अंकित, दीपा, उषा, रोशन, आकांक्षा, राहुल, हिमांशु, रणधीर आदि मौजूद थे।
उधर एम्स के रक्तकोष विभाग द्वारा आस्था पथ पर निकाली जागरूकता रैली में चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, प्रो. राजेन्द्र सिंह, रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीता नेगी, ब्लड बैंक के सहायक आचार्य डॉक्टर दलजीत कौर, सहायक आचार्य डॉ. आशीष जैन, डॉ. गरिमा, डॉ. प्रदीप, डॉ. जिक्रा, डॉ. प्रियंका, डॉ. दीक्षा, डॉ. छांची, डॉ. जूही, डॉक्टर वैदेही, दिनेश सेमवाल, ओमप्रकाश नेगी, मोहन भट्ट, विनोद थपलियाल आदि मौजूद रहे।
रेडीमेड गारमेंट महासंघ ऋषिकेश ने राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में शिविर आयोजित किया। इसमें 42 व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन आवश्यक जांच के बाद 22 ही रक्तदान कर पाए। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट महासंघ ऋषिकेश का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं। व्यापारियों का इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के लिए हितकारी है। मौके पर महासंघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, महामंत्री दिनेश अरोड़ा, कार्यक्रम संयोजक शिवम टुटेजा, मोहित गनेड़ीवाला, राजेश मनचंदा, नवीन गांधी, रवि जैन, रवि वर्मा, राहुल पाल, मनोज टुटेजा, रोहन खुराना, प्रदीप टुटेजा, आशु डंग, महेश किंगर, डॉ. मुकेश पांडे आदि उपस्थित रहे।