अंकिता हत्याकांड में पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में संदिग्ध भूमिका वाले पटवारी वैभव प्रताप सिंह को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। हत्या प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने एक दिन पहले पूछताछ के लिए पटवारी को हिरासत में लिया था। सूत्रों के मुताबिक गंगा भोगपुर स्थित पटवारी चौकी क्षेत्र में संचालित वनंतरा रिजॉर्ट में चलने वाली अनैतिक गतिविधियों की पटवारी को जानकारी थी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी उसने रिजॉर्ट में कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठायी। इससे रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य के हौसले बुलंद रहे। एक दिन पहले पटवारी वैभव प्रताप सिंह कि संदिग्ध भूमिका के चलते हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने पूछताछ के लिए पटवारी को हिरासत में लिया था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि संदिग्ध भूमिका के चलते पटवारी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। सूत्रों की माने तो एसआईटी की टीम अंकिता के हत्यारोपियों और पटवारी को आमने-सामने बैठाकर क्रास इग्जामिनेशन करेगी। बता दें कि आईपीएस पी रेणुका देवी की अगुवाई में गठित एसआईटी टीम अंकिता हत्याकांड में कड़ी दर कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। अब इस मामले में पटवारी की गिरफ्तारी की खबर है। सूत्रों की माने तो जल्द कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।