साइबर सेल की टीम ने की चीला बैराज मार्ग पर जांच पड़ताल

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड की जांच में किसी तरह की चूक नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को घटनास्थल चीला बैराज मार्ग पहुंची साइबर सेल की टीम ने गहनता से छानबीन की। सूत्रों के मुताबिक टीम ने यह पड़ताल की कि घटना के दौरान क्षेत्र में कितने मोबाइल एक्टिव थे। पहाड़ की बेटी अंकिता के कातिलों को कड़ी सजा मिले, इसके लिए पुलिस छोटे से छोटे साक्ष्य जुटाने पर काम कर रही है। अंकिता हत्या प्रकरण की जांच कर रही सरकारी एजेंसियां भी अलर्ट है। प्रत्येक पहलु पर जांच की जा रही है। शनिवार को साइबर एक्सपर्ट की चार सदस्यीय टीम सरकारी वाहन से चीला बैराज मार्ग पर उस जगह पहुंची जहां हत्यारों के अंकिता को चीला शक्ति नहर में फेंकने का आरोप है। टावर आईडी स्केनर के साथ पहुंची साइबर सेल की टीम ने उपकरणों के माध्यम से घटनास्थल पर जांच की। हालांकि इस दौरान साइबर सेल की टीम में शामिल सदस्य किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे। सूत्रों के मुताबिक साइबर सेल की टीम ने घटनास्थल पर यह जांच की कि जिस दिन अंकिता की हत्या हुई उस दिन कौन-कौन से मोबाइल एक्टिव थे। फोन कॉल्स खंगालने से जांच एजेंसी को अहम सुराग हाथ लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक साइबर सेल में श्रीनगर गढ़वाल, टिहरी के सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *