क्रिकेट खेलने की चाहत ने सेलाकुई के 12वीं के छात्र को महाराष्ट्र के रेस्टोरेंट में पहुंचाया

विकासनगर। सेलाकुई के कक्षा बारहवीं के छात्र की क्रिकेट खेलने की चाहत इतनी बढ़ गयी कि वह स्कूल छोड़कर क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल के बजाय भागकर मुंबई पहुंच गया। जहां एक रेस्टोरेंट में काम कर क्रिक्रेट एकेडमी ज्वाइन करने की योजना में जुट गया, लेकिन तभी सेलाकुई पुलिस ने घर से लापता हुए इस युवक को रेस्टोरेंट से पकड़ लिया। युवक को वापस लाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
16 फरवरी को शिव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा लव शर्मा कक्षा बारह में शिवालिक अकेडमी राजावाला रोड में पढता है। 14 फरवरी की सुबह साढे सात बजे वह घर से स्कूल के लिए गया। घर से वह अपनी स्कूल फीस के पैंतीस सौ रुपये लेकर गया। लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। जिसके बाद पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की। पुलिस ने युवक के फोन को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को लव शर्मा के फोन की लोकेशन महाराष्ट्र प्रांत के जबी नगर रोड अंधेरी ईस्ट मुंबई कुंकड डिवीजन की मिली। जिस पर एसआई अनित कुमार व एएसआई अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड लिया। जहां लव शर्मा पुलिस को एक रेस्टोरेंट में काम करता हुआ मिला। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि लव शर्मा को पुलिस ने सेलाकुई थाने लाकर परिजनों को बुलाया और परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान लव शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह वह क्रिकेटर बनना चाहता है। लेकिन परिजन जबरदस्ती पढ़ाई कराते हैं। लव शर्मा ने पुलिस को बताया कि सेलाकुई से फरार होकर मुंबई चला गया।बताया कि मुंबई में सबरी नाम के रेस्टोरेंट में काम करने लगा। वहीं काम करते-करते उसकी क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करने की इच्छा थी। बताया कि वह क्रिकेटर बनकर पैसा कमाना चाहता था। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *